ITI-COPA (Computer Operator and Programming Assistant)
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

(ITI-COPA Course Details/Admission /Eligibility / Syllabus / Career / Jobs)
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
 (ITI - COPA)


आईटीआई कोपा क्या है? (What is ITI COPA?)

आईटीआई कोपा का फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programming Assistant) है. यह एकवर्षीय पाठ्यक्रम है जो कि 10वीं कक्षा के बाद छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर बनाने में सहायता करता है।
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA)  एक वर्षीय पाठ्यक्रम है जो की क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम (CTS) के अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (Director General of Training - DGT), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship - MSDE) के द्वारा संचालित है. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्रों को 10 + 2 पैटर्न की 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण में होना चाहिए। 

आईटीआई कोपा सर्टिफिकेट (ITI COPA Certification)

आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान (Trade Theory) एवं व्यवहारिक कौशल (Trade Practical) के साथ ही रोजगार कौशल (Employability Skills) प्रदान करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु को NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) / स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट (STC) दिया जाता है। यह प्रमाणपत्र राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होता है.

आईटीआई कोपा पाठ्यक्रम विवरण  (ITI COPA Course Details)

आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA)  पाठ्यक्रम आपको कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक हार्डवेयर, पीसी और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, एमएस ऑफिस, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, फाइनेंसियल एकाउंटिंग /  टैली, नेटवर्किंग, इंटरनेट ब्राउजिंग और ई-मेल, वेब डिजाईन, विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन एवं जावा स्क्रिप्ट आदि में कौशल विकास हेतु  उपयोगी है।

ति के अवसर  (Career Opportunity after ITI COPA)
उन्नति के अवसर (Career Opportunity after)
 (ITI - COPA)




आईटीआई कोपा अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship after ITI COPA)

• आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (National Apprentice Certificate) के लिए अग्रणी उद्योगों / संगठनों में शिक्षुता प्रशिक्षण  (Apprentice Training) कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण रेलवे, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एवं अन्य सार्वजानिक उपक्रमों में प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु https://apprenticeshipindia.org/ पोर्टल पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आईटीआई कोपा उच्च शिक्षा  के अवसर (Higher Studies after ITI COPA)

• आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) ट्रेड उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्च शिक्षा हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में सम्बन्धित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं।

आईटीआई कोपा के बाद प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर कैसे बनें? (How to become a Training Officer / Instructor after ITI COPA)


• आईटीआई में प्रशिक्षक / प्रशिक्षण अधिकारी बनने के लिए आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI-COPA) ट्रेड में शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (Craftsmen Instructor  Training Scheme) में प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न राज्यों में इस कोर्स के प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर पद हेतु आवश्यक योग्यता प्राप्त करते हैं।

रोजगार विकल्प (Employment Options after)
 (ITI - COPA)


  • आईटीआई COPA ट्रेड में प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर (Training Officer / Instructor for ITI-COPAComputer Operator) 
  • सॉफ्टवेयर कंपनियों में सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer)
  • कार्यालयों / संस्थानों  में  कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) 
  • कम्प्यूटर संस्थानों या स्कूलों में लैब सहायक (Lab Assistant)

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनियों में  तकनीशियन  (Computer Technician) 
  • टैली एक्सपर्ट / एकाउंट्स  असिस्टेंट  (Tally Expert / Accounts Assistant) 
  • प्रिंटिंग / पब्लिकेशन में डीटीपी ऑपरेटर  (DTP Operator) 
  • स्व-रोजगार (साइबर कैफे/डीटीपी केंद्र/कंप्यूटर शॉप /डाटा प्रोसेसिंग)  (Self Employment)





आईटीआई - कोपा सिलेबस ITI - Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Syllabus
 (ITI - COPA)


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठ्यक्रम (ITI-COPA Syllabus)   के अंतर्गत निम्न टॉपिक्स का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक कौशल प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में NSQF आधारित सिलेबस को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है जो कि निम्नानुसार है।



Trade Theory  




  • Introduction to Computers and Windows Operating System

  • Computer Hardware basics and Software Installation

  • Introduction to DOS Command Line Interface & Linux Operating System.

  • Word Processing

  • Spread Sheet Application

  • Image editing, Creating presentations & Using Open Office

  • Database Management Systems

  • Networking Concepts

  • Internet Concepts

  • Web Design Concepts

  • Java Script

  • Introduction to VBA, Features and Applications

  • Smart Accounting

  • E Commerce

  • Cyber Security

Trade Practical




  • Computer components and Windows Operating System

  • Computer Hardware basics and Software Installation

  • Familiarization with DOS CLI & Linux Operating Systems.

  • Using Word Processing Software

  • Using Spread Sheet Application

  • Image editing, Creating presentations & Using Open Office

  • Database Management

  • Configuring and Using Networks

  • Internet Concepts

  • Designing Static Web Pages

  • Java Script

  • Programming with VBA

  • Using Accounting Software

  • E Commerce

  • Typing practice

  • Project Work

Employability Skills




  • Behavioural Skills

  • English Literacy

  • Communication Skills

  • IT Literacy

  • Entrepreneurship

  • Maintaining Efficiency at Workplace

  • Occupational Safety, Health and Environment Education

  • Essential Skills for Success

  • Labour Welfare Legislation

  • Quality Management

  • Preparation to the World of Work

  • Customer Interaction/Service